लॉन्च से पहले ही सामने आई मिज़ू M5S स्मार्टफ़ोन की कीमत

लॉन्च से पहले ही सामने आई मिज़ू M5S स्मार्टफ़ोन की कीमत
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में मिज़ू की एमचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद होगी.

मिज़ू M5S स्मार्टफ़ोन 27 जनवरी को लॉन्च हो सकता है. दरअसल इस दिन कंपनी एक इवेंट का आयोजन कर रही है और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं. अब इसके लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफ़ोन की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है. साथ ही इस लीक में इस फ़ोन के बारे में कुछ और जानकारी भी सामने आई है.

इस लीक डॉक्यूमेंट के अनुसार, मिज़ू M5S की कीमत 999 Yuan हो सकती है, जो भारतीय रूपये में Rs. 9,900 होने की उम्मीद है. इसके बेस मॉडल में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके अलावा इस लीक में फ़ोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इस फ़ोन में दो सिम स्लॉट भी मौजूद होगें. इस डिवाइस में मिज़ू की एमचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा.

अभी कुछ समय पहले मिज़ू M5S को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था. इस डिवाइस को चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA पर भी देखा गया है. TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से भी लैस होगा.

इसे भी देखें: हरियाणा सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर दे रहा है छूट

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 को मिला एंड्राइड 7.0 नूगा प्रीव्यू का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo