Meizu M5C हुआ पेश, 3000mAh बैटरी से लैस
Meizu M5C ब्लैक, ब्लू, रेड, पिंक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
Meizu M5C को आज बाज़ार में पेश किया गया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में उतारा गया है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, ब्लू, रेड, पिंक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स
Meizu M5C में पॉलीकार्बोनेट बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसकी स्क्रीन लैमिनेटेड है. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. साथ ही इसमें माली T720 GPU भी मौजूद है. यह 2GB की रैम के साथ आता है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें AI इंजन भी दिया गया है जिसका नाम वनमाइंड है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Meizu M5C में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 4-एलिमेंट लेंस के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/AGPS और एक माइक्रोUSB पोर्ट मौजूद है. इसकी मोटाई 8.3mm है और इसका वजन 135 ग्राम है.