मिज़ू M5 बहुत जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी लगभग Rs. 7,000
इस फ़ोन को चीन में दो वेरियंट में पेश किया गया है, 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मिज़ू जल्द ही भारत में अपना एक बजट स्मार्टफ़ोन मिज़ू M5 लॉन्च कर सकती है. इस फ़ोन को चीन में अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत 700 CNY ( लगभग Rs 7,000) है.
पहले इस फ़ोन को सिर्फ चीन के बाज़ार में ही पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसे इटली और रूस के बाज़ार में भी पेश किया गया. अब उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. उम्मीद है कि, भारत में इस डिवाइस की कीमत Rs. 7,000 के आस-पास हो सकती है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अगर मिज़ू M5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी और एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फ़ोन में 5.2-इंच की 720p डिस्प्ले भी मौजूद है. यह 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 3070mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इस फ़ोन को चीन में दो वेरियंट में पेश किया गया है, 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह मैट ब्लैक, मिन्ट ग्रीन, ब्लू, गोल्ड और वाइट रंग में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये