Meizu M5 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 10,499
Meizu M5 में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले और 3070mAh की बैटरी मौजूद है.
Meizu ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Meizu M5 लॉन्च किया है. भारत में इसके 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,499 रखी गई है. यह डिवाइस सिर्फ Tatacliq.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Meizu M5 ब्लू और गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. अभी तक इसके 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत नहीं बताई गई है.
Meizu M5 को सबसे पहले पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन दो वेरियंट में आता है- 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज और 3GB के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज. यह मैट ब्लैक, ग्रीन, शैम्पेन गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.
Meizu M5 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की HD 2.5D ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 720×1270 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 282ppi है. यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर से लैस होगा. इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.5GHz है और इसमें माली T860 GPU भी मौजूद है. इस फ़ोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस फ़ोन में 3070mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल-कलर फ़्लैश के साथ मौजूद है. यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हिया. इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी मौजूद है. यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक माइक्रोUSB पोर्ट से लैस है. इसकी मोटाई 8.15mm है और इसका वजन 138 ग्राम है.
नोट: ऊपर दी गई तस्वीर काल्पनिक है.