मिज़ू ने आज अपना मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन भारत में पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसे आप 2GB रैम/16GB स्टोरेज में और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में ले सकते हैं. साथ ही अगर इनकी कीमत की चर्चा करें तो इनकी कीमत क्रमश: Rs. 7,999 और Rs. 9,299 है. इस स्मार्टफ़ोन को आप एक्सक्लुसिव तौर पर स्नेपडील के माध्यम से ले सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
मिज़ू M3S स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले 1280x720p ISP 2.5D कर्व्ड पैनल के साथ मिल रहा है. इसके अलावा इसमें ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और Mali T860 GPU दिया गया है. इसके साथ ही इनमें आपको 128GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड lollipop पर आधारित है. इसमें आपको एक 3020mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. जो फ़ोन के होम बटन में ही है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ एक रियर कैमरा मिल रहा है और इसमें आपको एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध