6 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफोन

6 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इस इवेंट के बारे में अपने वीबो अकाउंट के जरिए जानकारी दी है. इसके साथ ही इस इवेंट के लिए कंपनी ने एक खास वेबसाइट भी लॉन्च की है.

मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू 6 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए फ़ोन M3 नोट को पेश करेगी.

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस इवेंट के बारे में अपने वीबो अकाउंट के जरिए जानकारी दी है. इसके साथ ही इस इवेंट के लिए कंपनी ने एक खास वेबसाइट भी लॉन्च की है.

अगर वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के बारे में बात करें तो यहाँ ये तो नहीं बताया गया है कि कंपनी इस दिन अपना M3 नोट स्मार्टफोन पेश करेगी, लेकिन यह ज़रूर लिखा है, ''प्रिटी फास्ट, थिन, लॉन्ग लास्टिंग''. यह तीनों शब्द हैंडसेट के प्रोसेसर, बिल्ड और बैटरी की ओर इशारा करते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अभी हाल ही में सामने आई गिज़चाइना की रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, मिज़ू M3 नोट स्मार्टफोन में 5.5 इंच डिस्प्ले की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इस फ़ोन में हेलियो X10 मीडियाटेक MT6795 चिपसेट और 2GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. फ़ोन 3200mAh की बैटरी और 16/32GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश होगा.

इस रिपोर्ट में इस फ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई थी, रिपोर्ट में मिज़ू M3 नोट के 16GB मॉडल की कीमत 799 चीनी युआन (लगभग Rs. 8,000) और 32GB वेरिएंट का दाम 999 चीनी युआन (लगभग Rs. 10,000) होने की जानकारी दी गई है.

इसे भी देखें: ये हैं सबसे शानदार वाटरप्रूफ गैजेट्स, भीगने पर नहीं होते हैं ख़राब

इसे भी देखें: मोबाइल गेमर्स के लिए 6 सबसे शानदार स्मार्टफोंस

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo