मिज़ू 11 मई को भारत में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, इसके लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इनवाइट में लिखा गया है, “लॉन्ग लास्टिंग ब्यूटी इज सून टू बिकम रियलिटी”, और इसके साथ ही इस तस्वीर भी दिखाई दे रही है, जिसमें मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन का फ्रंट टॉप पैनल नज़र आ रहा है. इस फ़ोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है.
बता दें कि मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन को अभी पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था, और हाल ही में इस फ़ोन की फ़्लैशसेल भी की गई थी. चीन में इस फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इसका पहला वर्ज़न 2GB रैम और 16GB इंटरनल वाला है जिसकी कीमत CNY 799 लगभग Rs. 8,200 के आसपास और दूसरा वर्ज़न 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत CNY 999 यानी लगभग Rs. 10,300.
यह स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5.5-इंच की 1080×1920 पिक्सेल LTPS डिस्प्ले 403 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz की स्पीड देता है. साथ ही बता दें कि इसमें 2GB और 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
अगर इसमें दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और PDAF ऑटोफोकस के साथ दिया गया है इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक mTouch 2.1 तकनीक से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बता दें कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर कंपनी के अनुसार बहुत ही ज्यादा तेज़ है. इसके अलावा इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 के साथ BLE और GPS/A-GPS ऑप्शन भी मौजूद हैं.
इसे भी देखें: Moto X (2016) बेंचमार्क पर आया सामने, स्नेपड्रैगन 820 और 4GB की रैम से लैस
इसे भी देखें: 4K डिस्प्ले से लैस ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन हो सकता है जून में लॉन्च