सिर्फ 7 मिनट में ही फ़्लैश सेल के जरिए इस फ़ोन के 1 लाख यूनिट्स बिके हैं. इस फ़ोन की दूसरी सेल 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
मिज़ू M3 नोट को पिछले हफ्ते ही आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है, और 11 अप्रैल को चीन में इस फोन की पहली फ़्लैश सेल का आयोजन किया गया था. अब कंपनी ने इस फ़ोन के आधिकारिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार, सिर्फ 7 मिनट में ही फ़्लैश सेल के जरिए इस फ़ोन के 1 लाख यूनिट्स बिके हैं. इस फ़ोन की दूसरी सेल 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
यह स्मार्टफ़ोन फ्लाईमी ओएस जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5.5-इंच की 1080×1920 पिक्सेल LTPS डिस्प्ले 403 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz की स्पीड देता है. साथ ही बता दें कि इसमें 2GB और 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
अगर इसमें दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और PDAF ऑटोफोकस के साथ दिया गया है इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक mTouch 2.1 तकनीक से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बता दें कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर कंपनी के अनुसार बहुत ही ज्यादा तेज़ है. इसके अलावा इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 के साथ BLE और GPS/A-GPS ऑप्शन भी मौजूद हैं.