मिज़ू m3 स्मार्टफ़ोन का मेटल वर्जन जल्द हो सकता है पेश

Updated on 25-May-2016
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन के स्पेक्स मिज़ू m3 जैसे ही होंगे. इस नए फ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 5-इंच की डिस्प्ले (720 पिक्सल रेजोल्यूशन) के साथ ही 2GB रैम/ 3GB रैम भी होगी.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी मिज़ू जल्द ही बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन m3 के मेटल वर्जन को पेश कर सकती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस फ़ोन को 13 जून को पेश कर सकती है. इस नए वर्जन में मेटलिक डिज़ाइन तो होगा ही साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड (वर्जन 5.1) पर चलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को TENAA पर भी लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग को देख कर तो यही लगता है कि इस फ़ोन के स्पेक्स मिज़ू m3 जैसे ही होंगे. इस नए फ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 5-इंच की डिस्प्ले (720 पिक्सल रेजोल्यूशन) के साथ ही 2GB रैम/ 3GB रैम भी होगी. साथ ही यह फ़ोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा, 16GB और 32GB. अगर कैमरे की बात करें तो इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. 

वैसे यहाँ आपको बता दें कि, अफवाहें है कि मिज़ू जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन MX6 भी पेश कर सकती है. कंपनी 20 जून को एक इवेंट के दौरान अपने इस फ़ोन को लॉन्च कर सकती है.

इसे भी देखें: एयरबस ने पेश की 3D-प्रिंटेड मोटरसाइकिल

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, XA भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध

सोर्स

Connect On :