मिज़ू M3 मैक्स स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
मिज़ू ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन M3 मैक्स पेश कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को चार रंगों में ख़रीदा जा सकेगा- शैम्पेन गोल्ड, ग्रे, सिल्वर और रोज गोल्ड. इस फ़ोन की कीमत 1699 Yuan (लगभग Rs 16,905) रखी गई है. यह 15 सितम्बर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हम उम्मीद करते हैं कि ये फ़ोन जल्द ही चीन के अलावा दूसरे देशों के बाज़ारों में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा.
मिज़ू M3 मैक्स ड्यूल CNC प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है. यह 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले से भी लैस है. इसमें 1080p डिस्प्ले भी दी गई है. यह हेलिओ P10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस फ़ोन में 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह फ़ोन सिर्फ 7.9mm थीं है. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. फिंगरप्रिंट स्कैनर को होम बटन पर दिया गया है.