मिज़ू ने अपने पिछले स्मार्टफ़ोन मिज़ू M2 की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफ़ोन मिज़ू M3 है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 92 डॉलर के आसपास बताई जा रही है साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में पिछले को देखते हुए कुछ एक ही बदलाव किये गए हैं.
इनमें से एक है इसका चिपसेट इसमें मीडियाटेक का MT6750 ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU दिया गया है. इस चिपसेट को MT6735 से बदला गया है. इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसका बेस मॉडल 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा, इसके अलावा इसके 3GB और 32GB वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया गया है जिसके माध्यम से आप मेमोरी एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इसके आपको 2.5D ग्लास मिल रहा है. साथ ही इसमें 2870mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और फेज डिटेक्शन के ऑटोफोकस के साथ दिया गया है साथ ही इसमें 5MP का f/2.0 अपर्चर से लैस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में आपको 4G LTE सपोर्ट मिल रहा है साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ, GPS और वाई-फाई a/b/g/n मिल रहा है.
इसे भी देखें: TENAA पर 5.7-इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ हुवावे हॉनर V8 लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सामने आया शाओमी Mi मैक्स फैबलेट, 10 मई को होगा लॉन्च