मिज़ू MX5E स्मार्टफोन ऑनलाइन लिस्ट, 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

मिज़ू MX5E स्मार्टफोन ऑनलाइन लिस्ट, 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 2GHz मीडियाटेक 64-बिट MT6795 हेलियो X10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए प़वरवीआर G6200 GPU दिया गया है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है.

मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू का नया फ़ोन MX5E ऑनलाइन लिस्ट किया गया है. मिज़ू MX5E स्मार्टफोन को फ़िलहाल रिटेल स्टोर पर 1,399 चीनी युआन (लगभग Rs. 14,301) में लिस्ट किया गया है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए MX5 का नया वेरिएंट माना जा रहा है.

अगर मिज़ू MX5E स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. यह फ़ोन 2GHz मीडियाटेक 64-बिट MT6795 हेलियो X10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए प़वरवीआर G6200 GPU दिया गया है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही मिज़ू MX5E स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में भी फिज़िकल होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा. फ़ोन में 3150mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह एक ड्यूल-सिम डिवाइस है और दोनों ही सिम 4G सपोर्ट करते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, ग्लोनास और माइक्रो-USB सपोर्ट मौजूद है. डिवाइस में ग्रेविटी सेंसर, आईआर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास मौजूद है.

इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास

इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo