मिजू का दावा है कि यह डिवाइस सबसे तेज चार्जिंग उपलब्ध कराती है.
चाइनीज कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मिजू (Meizu) ने MCW 2017 में दुनिया में सबसे तेज चार्जिंग करने वाली तकनीक पेश की. मिजू(Meizu) का दावा है कि इससे किसी भी डिवाइस को 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस टेकनोलॉजी को सुपर एमचार्ज (Super mCharge) नाम दिया गया है. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से कहा गया कि इस टेकनोलॉजी से फोन को चार्ज करने में उतना ही समय लगेगा जितना कि कॉफी पीने में लगता है. इस टेकनोलॉजी के इस्तेमाल से अब यूजर को घंटो चार्जर या पॉवरबैंक में उलझे रहने की जरूरत नहीं होगी.
इस तकनीक में हाई वोल्टेज डारेक्ट चेंज मेथड का इस्तेमाल करती है जिससे बैटरी ज्यादा जल्दी चार्ज हो जाती है.इस डिवाइस में हीट मैनेजमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे चार्जिंग के दौरान बैटरी हीट न करे. मिजू की और से दावा किया गया है कि चार्जिंग के दौरान बैटरी का टेम्परेचर अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा जो कि सेफ है.
मिजू की ओर से आगे कहा गया कि सुपर एमचार्ज तकनीक सेफ भी है और यह ड्यूरेबल भी है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस तकनीक की सर्विस लाइफ 2 साल है. यह तकनीक किसी साधारण बैटरी से 4 गुना करंट को मैनेज कर सकती है.