मिज़ू ने अपना नया स्मार्टफ़ोन प्रो 5 चीन में पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन USB टाइप C पोर्ट से लैस है. मिज़ू प्रो 5 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू ने अपना नए स्मार्टफ़ोन प्रो 5 चीन में पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में सैमसंग एक्सीनोस 7420 चिपसेट भी दिया गया है.
इसमें 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सेल है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी डिस्प्ले को ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास से कवर किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि सोनी IMX230 सेंसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में सैमसंग एक्सीनोस 7420 चिपसेट भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 3GB और 4GB की रैम का ऑप्शन भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन USB टाइप C पोर्ट से लैस है. इसमें mcharge जैसी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 3050mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 0 से 65% तक चार्ज हो जाती है.
मिज़ू प्रो 5 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इसका साउंड काफी शानदार है. इसमें OPA1612 हेडफ़ोन एम्पलीफायर दिया गया है. गौरतलब हो कि यह स्मार्टफ़ोन 12 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके 32GB/3GB रैम वर्जन की कीमत 439 डॉलर है, वहीं इसके 64GB/4GB रैम के वर्जन की कीमत 490 डॉलर है.