Meizu ने रूस में अपना एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Meizu M8c नाम से लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को पिछले साल मई में लॉन्च किये गए Meizu M5c स्मार्टफोन की ही पीढ़ी के नए डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Meizu के नए डिवाइस को बाजार के कुछ चलन को देखते हुए और इनके साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हालाँकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को नहीं रखा गया है।
Meizu M8c स्मार्टफोन को रूस में RUB 9,990 यानी लगभग Rs 11,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन्स में लिया जा सकता है इस डिवाइस को आप रेड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक आदि रंगों में ले सकते हैं। हालाँकि अभी Meizu की ओर से ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है कि आखिर इस डिवाइस को इस देश के अलावा भारत समेत अन्य कुछ देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.45-इंच की HD+ डिस्प्ले 1440×720 पिक्सल 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट मौजूद है, इसके अलावा इसमें 2GB की रैम के अलावा 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक 3,070mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको 4G LTE सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 और GPS भी मिल रहा है।