चीनी स्मार्टफोंस निर्माता कंपनी ने बीजिंग में हुए अपने एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम MX5 है. यह स्मार्टफ़ोन कम्पनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे कंपनी द्वारा मेटल की बॉडी से बनाया है इसके साथ ही इसके चरों और प्लास्टिक की एक स्ट्रिप दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको तीन रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जैसे डीप ग्रे, सिल्वर और गोल्ड इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन के तीन वैरिएंट भी होंगे अलग अलग क्षमता के अनुसार, बता दें कि इसका 16GB वैरिएंट आपको CNY 18,00 (लगभग Rs. 18,500) में, 32GB CNY 1,999 (लगभग Rs. 20,600) में और आख़िरी 64GB वैरिएंट CNY 2,399 (लगभग Rs. 24,700) में मिलेगा. इन फोंस के प्रोसेसर का कोई जवाब नहीं है, और इनके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होते, ये फोंस आते हैं आपके बजट में. यहाँ जानिये इनके बारे में
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक MT6795T ओक्टा-कोर 8 कोर्टेक्स A53 2.2GHz प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें पॉवरVR G6200 GPU और 3GB रैम भी दी गई है. अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन के कुछ अन्य पहलुओं की तो इस स्मार्टफ़ोन का वजन महज़ 149 ग्राम है इसके साथ ही यह 7.9mm थिक है, बता दें कि यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 के साथ मिज़ू के अपने फ्लाईमी ओएस 4.5 पर चलता है. लेनोवो के नए K3 नोट के बार में यहाँ जानिएँ विस्तार से
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है, और इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आपको मिल रहा है. साफ़ है कि तस्वीरों में मामले में इस स्मार्टफ़ोन का कोई जवाब नहीं होगा और परफॉरमेंस के मामले में भी यह स्मार्टफ़ोन काफी शानदार कहा जा सकता है. क्या आप जानते हैनं वाई-फाई आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकत हैं? यहाँ जानिये कैसे
अगर इन सब के अलावा इस स्मार्टफ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स पर गौर करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3150mAh क्षमता की बड़ी बैटरी मिल रही है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ LTE, वाई-फाई 802.11 ac, और ब्लूटूथ 4.1 मिल रहा है.