Meizu E3 21 मार्च को होगा लॉन्च, 6GB रैम और डुअल कैमरा से हो सकता है लैस
इस फ़ोन में 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले होगी.
पिछले महीने ही कंपनी ने एक टीज़र शेयर किया था जिसके हिसाब से माना जा रहा था कि, Meizu E3 को 6 मार्च को चीन में पेश किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालाँकि अब कंपनी ने इस फ़ोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है. अब Meizu E3 को कंपनी 21 मार्च को पेश करेगी.
15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस
वैसे अब तक इस फ़ोन के बारे में कई प्रेस रेंडर्स ऑनलाइन सामने आये हैं. जिनके जरिये इसके बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है. इस फ़ोन को अभी पिछले महीने ही टीना पर भी लिस्ट किया गया था. हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें भी वेइबो पर भी नज़र आई थीं.
टीना लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह एक फुल व्यू डिस्प्ले होगी, जिसका मतलब है कि यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इसमें 12+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद हो सकता है.
15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस