पिछले साल अप्रैल में Meizu E2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था और अब चीन के एक लीकस्टर के मुताबिक Meizu E3 के लॉन्च की तैयारी है. Meizu E3 स्मार्टफोन के लाइव इमेज लीक हुये हैं. अमेज़न पर स्मार्टफोंस और दूसरे डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
लीक इमजे से पता चलता है कि इस फोन में Meizu M6s की तरह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा और बैक साइड में डुअल कैमरा हो सकता है. इस फोन का फ्रंट हिस्सा 18:9 डिस्प्ले से लैस हो सकता है, साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा होने की भी संभावना है.
Weibo लीकस्टर ने फोन की तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिससे पता चलता है कि इस फोन के निचले हिस्से में 3.5 mm जैक और USB-C पोर्ट होगा, जबकि वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे बाईं ओर स्थित होगा. दाई ओर फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है और उसके ऊपर पावर बटन के होने की उम्मीद है.
एक सोर्स के मुताबकि ये एक मिड रेंज फोन होगा, जिसकी कीमत CNY2,000 करीब $320 (20,500) रुपये होगी. Meizu के 6 नये फोन में से Meizu E3 एक हो सकता है, जो कथित तौर पर जून में लॉन्च किये जा सकते हैं.