मिज़ू ब्लू चार्म मेटल 2 स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र
लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस फ़ोन का एक दूसरे वर्जन भी पेश होगा, जिसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
मिज़ू जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन ब्लू चार्म मेटल 2 पेश कर सकता है. अभी इस फोन को चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है, साथ ही इसे TENAA पर पास भी कर दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
यहाँ इस लिस्टिंग में इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स भी बताये गए हैं. यह फ़ोन 1.8GHz ओक्टा-कोर कॉर्टेक्स-A53 हेलिओ P10 प्रोसेसर के साथ पेश होगा. साथ ही इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस फ़ोन का एक दूसरे वर्जन भी पेश होगा, जिसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, रियर कैमरे के साथ ड्यूल-LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन मेटल बॉडी में पेश होगा और इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. मिज़ू ब्लू चार्म मेटल 2 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करेगा.
इसे भी देखें: लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन को मिलने लगा मार्शमैलो का अपडेट
इसे भी देखें: LG X View स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन हुआ लिस्ट