Meizu A5 5-इंच डिस्प्ले के साथ हुआ पेश

Updated on 03-Jul-2017
HIGHLIGHTS

Meizu A5 ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा.

मिज़ू ने बाज़ार में अपनी A सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन Meizu A5 पेश किया है. इस फ़ोन को फ़िलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, इसकी कीमत Yuan 699 है, जो लगभग Rs. 6,665 है. यह स्मार्टफ़ोन अब चीन में ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Meizu A5 में मेटल बॉडी दी गई है. यह 5-इंच की IPS डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें मीडियाटेक MT6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें माली T720 GPU दिया गया है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.

Meizu A5 एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसमें 3060mAh की बैटरी भी मौजूद है.यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसमें एक माइक्रो-USB पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका वजन 140 ग्राम है.

इमेज सोर्स

Connect On :