Meizu 16 स्मार्टफोन में प्रेशर सेंसिटिव बटन के साथ मौजूद होगा mBack जेस्चर

Updated on 28-Jun-2018
HIGHLIGHTS

Meizu 16 स्मार्टफोन में यह प्रेशर सेंसिटिव बटन सीधे तौर पर मिज़ू mBack जेस्चर्स से इन्कोर्पोरेट होगा।

Meizu 16 to Launch with Pressure Sensitive Home Button with mBack Gesture: Meizu अपने Meizu 16 स्मार्टफोन को लेकर काफी उत्सुक है, इसे लेकर कंपनी ने काफी हाइप भी बनाया हुआ है, ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने फाउंडर Jack Wong ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के फीचर्स को एक के बाद एक करके पेश किया है।

अब इस समय हम यह भी जानते हैं कि इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले भी होने वाली है। अब कंपनी ने फाउंडर में एक नए फीचर को उजागर कर दिया है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस स्मार्टफोन का होम बटन प्रेशर सेंसिटिव होने वाला है। जैसा कि हम पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन में देख चुके हैं। 

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी चीनी वेबसाइट My Drivers के माध्यम से सामने आई है। इस जानकारी से सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक प्रेशर सेंसिटिव होम बटन होने वाला है, जो मिज़ू के mBack जेस्चर से इन्कॉर्पोरेट होने वाला है। इसमें आपको काफी सिंपल फंक्शनलिटी मिलने वाली है। इसके अलावा होम बटन पर एक सिंपल टैप करने पर आप एक बार फिर से एप्लीकेशन पर पहुँच जायेंगे। इसके अलावा आपको फोन के होम बटन पर राईट और लेफ्ट जेस्चर भी मिल रहे हैं, जो आपके काफी काम आने वाले हैं। इस फीचर को सबसे पहले Meizu के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Meizu M6S में देखा गया था। 

अगर रुमर्स पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को दो अलग अलग वैरिएंट्स यानी Meizu 16 और Meizu 16 Plus में लॉन्च किया जाने वाला है। इन स्मार्टफोंस को क्रमश: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि पहले वैरिएंट यानी Meizu 16 आपको 6GB की रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट यानी 64GB और 128GB में मिलने वाला है, इसके अलावा Meizu 16 Plus आपको 8GGB की रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में मिल सकता है। 

इन दोनों ही स्मार्टफोंस को फुल स्क्रीन नोच-लेस डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोंस में क्रमश: 5.6-इंच और 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा छोटे वैरिएंट में आपको एक 3,080mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा बड़े वैरिएंट में आपको एक 3,600mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी। हालाँकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस डिवाइस को एंड्राइड Oreo पर लॉन्च किया जाने वाला है, या एंड्राइड नौगट के साथ इन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाएगा। 

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

नोट: फीचर्ड इमेज Meizu 15 की है!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :