Meizu 16 होगा एक मूल्य प्रभावी स्नैपड्रैगन 845 फ़ोन
Meizu 15 के बाद अब कंपनी Meizu 16 के लॉन्च की तयारी में लगा हुआ है। इस बार कंपनी के फाउंडर ने इस फ़ोन में कुछ बेतरीन बदलाव की संभावना जाहिर की है।
Meizu 16 is going to be the most cost effective snapdragon 845 phone: 23 जून की शाम को Meizu टेक्नोलॉजी फाउंडर, Huang Zhang ने Meizu कम्युनिटी में एक सूचना जारी की, कि Meizu 16 सबसे ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव फ़ोन होने वाला है जो कि एक फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 CPU द्वारा पैक किया गया है।
मिज़ू के इस फ़ोन की संभावित मूल्य का निर्धारण करने के लिए उस कंपनी के फोरम के एक कर्मचारी का शुक्रगुज़ार है। उस फोरम में मूल्य निर्धारित करते वक़्त जब उस कर्मचारी न पूछा कि क्या Meizu 16 में 4000 युआन से ज्यादा की लागत जा रही है तो चेयरमैन ने जवाब दिया कि "4000 युआन काफी होगा।"
Huang Zhang ने यह भी कहा कि "कम लागत वाले प्रोडक्ट्स निश्चित रूप से मेरे नहीं हैं, कंपनी गलत और मूल्य प्रभावी उत्पादों का समर्थन नहीं करता है, मैं व्यक्तिगत रूप से पिछले मॉडल को पूरी तरह से बदलना चाहता हूँ।"
अन्य विवरण के अनुसार हमेशा ही Huang Zhang ने खुलासा किया है कि, ' Meizu 16 सीरीज दो आकारों में उपलब्ध होगी, और दोनों वर्जन एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 8GB रैम के टॉप वैरिएंट से लैस होंगे।
Huang Zhang ने यह भी खुलासा किया है कि वो इस बार बिलकुल वैसा नहीं करेंगे जैसा उन्होंने Meizu PRO 7, के लॉन्च के समय पर किया था, जहां वे बेचने कि अपेक्षा अधिक से अधिक फोन का उत्पादन कर सकते थे। इस बार, उत्पादन और अधिक रूढ़िवादी होगा और केवल उत्पादन केवल तभी बड़ी मात्रा में किया जाएगा जब यह स्टॉक से बाहर चला जायेगा।
कंपनी ने हाल ही मेंअपने एक डिवाइस Meizu 15 को लॉन्च किया है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB का रैम है और डिस्प्ले स्क्रीन 5.46 इंच की है। अगर हम कैमरे की बात करते हैं तो इसमें ड्यूल कैमरा है, एक 12 मेगापिक्सेल का और दूसरा 20 मेगापिक्सेल का कैमरा मोड्यूल इसमें मौजूद है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सेल का है। इसमें सुरक्षा के मद्देनज़र रखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी स्क्रीन में बेहतर डिस्प्ले के लिए AMOLED स्क्रीन का प्रयोग किया गया है, यह स्क्रीन डिस्प्ले की गुणवत्ता को और बेहतर बनाता है और स्क्रीन पर किसी भी प्रकार के रिफ्लेक्शन को रोकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile