Meizu 16 और Meizu 16 Plus को 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
Meizu 16 and Meizu 16 Plus render image revealed: 8 अगस्त को Meizu 16 और Meizu 16 Plus स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाना है। कंपनी के फाउंडर Jack Wong की बदौलत पिछले कुछ महीनों में हमें स्मार्टफोंस के बारे में कई जानकारी मिल चुकी हैं। हालांकि, अब Meizu के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट Li Nan ने वेबो पर स्मार्टफोंस की रेंडर तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज को TENAA पर भी देखा गया है, जिनसे पिछले समय में सामने आई स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हुई है। 25,000 रूपये की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोंस
रेंडर्स में वहीं जानकारी सामने आई है जो कि पहले ही जान चुके हैं। इन स्मार्टफोंस में बड़ी स्क्रीन वाली स्क्रीन होने की संभावना है जो पतले किनारों और बिना नौच के आएंगी। स्मार्टफोंस के बैक को मेटल फ्रेम दिया जाएगा और एक कर्व्ड ग्लास कोटिंग दी जाएगी। एक तस्वीर में Meizu 16 Plus में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप की भी पुष्टि होती है।
TENAA लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि the Meizu 16 में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस 2,950mAh की बैटरी के साथ आएगा। इस डिवाइस को MBB2Q मॉडल नंबर दिया गया है। पिछले रुमर्स से जानकारी मिली है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 710 SoC और 6GB रैम से लैस होगा। Meizu 16 Plus स्नैपड्रैगन 845 SoC और 8GB रैम के साथ आ सकता है। TENNA लिस्टिंग पर Meizu 16 Plus को M892Q मॉडल के रूप में लिस्टेड किया गया है और पुष्टि की गई है कि इस डिवाइस में 6.5 इंच की स्क्रीन और 3,570mAh की बैटरी मौजूद होगी।
दोनों डिवाइस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे, यह भी हो सकता है कि ये डिवाइसेज Flyme OS स्किन के साथ आए।