digit zero1 awards

Meizu 15 Plus की पहली तस्वीरों से हुआ इसकी लुक का खुलासा

Meizu 15 Plus की पहली तस्वीरों से हुआ इसकी लुक का खुलासा
HIGHLIGHTS

तस्वीरों में डिवाइस के बैक पर एक वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है जिसके नीचे फ़्लैश मौजूद है.

अगले साल Meizu बिज़नेस में 15 साल सेलिब्रेट करेगा और कंपनी एनिवर्सरी के इस जश्न में कंपनी अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है. हम Meizu 15 Plus का रिटेल बॉक्स पहले ही देख चुके हैं लेकिन अब Weibo पर पहली तस्वीरें देखी जा चुकी हैं. 

इसके अलावा, इस फोन की स्क्रीन के तीनों तरफ बेज़ेल्स मौजूद नहीं है, जिस तरह Xiaomi Mi Mix 2 में देखा गया था, जिसमें टॉप पर कर्व्ड कॉर्नर्स मौजूद हैं. 

तस्वीरों में डिवाइस के बैक पर एक वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है जिसके नीचे फ़्लैश मौजूद है. फोन के टॉप, दाईं और बाईं तरफ राउंडेड स्क्रीन किनारों का विस्तार करेगी.

तस्वीरों से पता चलता है कि इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा बॉटम में मौजूद होगा. 

Meizu 15 Plus की कीमत CNY2,999/$450 हो सकती है. इस डिवाइस का एक वर्जन ज़्यादा रैम और ज़्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसकी कीमत CNY3,499/$530 होगी. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo