बीजिंग के इवेंट में मीडियाटेक ने लॉन्च किया Helio P60

बीजिंग के इवेंट में मीडियाटेक ने लॉन्च किया Helio P60
HIGHLIGHTS

नए Helio P60 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह TSMC का 12nm मैन्युफैक्चरिंग नोड इस्तेमाल करता है।

मीडियाटेक ने MWC 2018 के दौरान Helio P60 प्रीमियम मिड-रेंज प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा की थी। अब कंपनी ने चीन में बीजिंग 798 आर्ट ज़ोन में घटित इवेंट के दौरान आधिकारिक तौर पर यह प्रोसेसर लॉन्च किया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान अपने नए चिपसेट के कुछ की फीचर्स को दिखाया जिसमें AI क्षमता भी शामिल है।

स्मार्टफोंस से लेकर हेडफोंस और स्पीकर्स तक, अमेज़न इंडिया पर इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की मची धूम

नए Helio P60 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह TSMC का 12nm मैन्युफैक्चरिंग नोड इस्तेमाल करता है। इस नोड पर यह पहला स्मार्टफोन चिपसेट है और 14nm प्रोसेस के मुकाबले बेहतर कार्य करता है, जिसका इस्तेमाल बहुत से मेजर-रेंज चिपसेट में किया गया है जिसमें स्नैपड्रैगन 660 शामिल है। मीडियाटेक ने यह भी कहा कि 2019 में 7nm नोड का इस्तेमाल शुरू होने तक कंपनी अपने सभी प्रीमियम चिपसेट्स में 12nm नोड का इस्तेमाल जारी रखेगी।

मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन डिवीज़न के जनरल मेनेजर ने बताया कि नया चिपसेट योग्यता के बारे में है। पुराने जनरेशन के Helio P30 के मुकाबले P60 हेवी यूसेज के दौरान 25% तक पॉवर कंसम्पशन को कम करता है। कुल मिलाकर, नए चिप में 12% तक पॉवर कंसम्पशन तक का सुधार किया गया है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि P60 इस वर्ष कंपनी के हाई-एंड चिप में से एक होने जा रहा है, जिसका मतलब है कि यह मिड-रेंज वाले डिवाइसेज़ में उपयोग किया जाएगा, जिन्हें अक्सर हाई परफॉरमेंस गेम्स और ऐप्स का सामना करना पड़ता है।

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

इस SoC को चार हाई-परफॉरमेंस कोर्टेक्स A73 कोर्स और चार पॉवर एफिशिएंट कोर्टेक्स A53 कोर्स से बनाया गया है और ये दोनों कोर्स 2GHz पर क्लोक्ड हैं। इस SoC में ट्रिपल-कोर ISP और डुअल-कोर APU (AI प्रोसेसिंग यूनिट) शामिल किया गया है जिससे यह मॉडर्न फीचर्स जैसे AI, AR, और VR आदि को आसानी से हैंडल कर सकता है। कुछ हाईलाइट हुए फीचर्स में इसकी एडवांस फेशियल रिकग्निशन क्षमता को देखा गया है और साथ ही यह सिंगल और डुअल कैमरा में बोकेह सपोर्ट भी करेगा।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo