इस OTA अपडेट के लिए 874MB डाउनलोड की जरुर होगी, साथ ही बिल्ड नंबर J500FXXU1BPF4 होना चाहिए.
सैमसंग ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J5 (2015) के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने भारत में Rs. 11,999 की कीमत के साथ पिछले साल लॉन्च किया था.
इस नए अपडेट इस फ़ोन को नया टचविज नए डिज़ाइन के साथ मिलेगा. इस OTA अपडेट के लिए 874MB डाउनलोड की जरुर होगी, साथ ही बिल्ड नंबर J500FXXU1BPF4 होना चाहिए. अगर अभी तक आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आप इसके बारे में खुद भी अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2015) के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD (720p) डिस्प्ले दी गई है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है.