सैमसंग गैलेक्सी S5 प्लस को एंड्राइड लोलीपॉप का अपडेट पिछले साल मार्च में मिला था. अब इस नए अपडेट से इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड का 6.0.1 वर्जन मिला है.
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन को तो मार्शमैलो का अपडेट मिल गया है, कई देशों में यह अपडेट मिल चुका है. अब सैमसंग अपने गैलेक्सी S5 प्लस वर्जन को भी अपडेट करने की योजना पर काम कर रहा है और जर्मनी से कम्पनी ने इसकी शुरुआत कर दी है. जर्मनी में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी S5 प्लस (SM-G901F) को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
इस डिवाइस को साल 2014 में स्नेपड्रैगन 805 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, सैमसंग गैलेक्सी S5 प्लस को एंड्राइड लोलीपॉप का अपडेट पिछले साल मार्च में मिला था. अब इस नए अपडेट से इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड का 6.0.1 वर्जन मिला है.
फ़िलहाल यह नया अपडेट सिर्फ सैमसंग स्मार्ट स्विच के जरिये ही उपलब्ध है. वैसे अगर आप इस नए अपडेट को अपने डिवाइस पर पाना चाहते हैं तो आप अपने सैमसंग गैलेक्सी S5 प्लस स्मार्टफ़ोन की सेटिंग्स मेनू में जाकर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि, सैमसंग ने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के लिए अप्रैल 2016 में मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था.