सैमसंग ने वैसे तो अभी कुछ समय पहले ही अपने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के लिए भारत में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था, लेकिन उस समय यह अपडेट सिर्फ गैलेक्सी S5 के स्नेपड्रैगन वर्जन के लिए ही था.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने वैसे तो अभी कुछ समय पहले ही अपने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के लिए भारत में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था, लेकिन उस समय यह अपडेट सिर्फ गैलेक्सी S5 के स्नेपड्रैगन वर्जन के लिए ही था, अब कंपनी ने गैलेक्सी S5 के Exynos वर्जन के लिए भी मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. ये अपडेट एयर के जरिये और सैमसंग के स्मार्ट स्विच सॉफ्टवेर फॉर PC के जरिये पाया जा सकता है. वैसे अगर अभी तक आपके डिवाइस को यह अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जा कर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. यह पानी व धूल अवरोधक है.