सैमसंग गैलेक्सी S5 (Exynos) को भारत में मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू

सैमसंग गैलेक्सी S5 (Exynos) को भारत में मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने वैसे तो अभी कुछ समय पहले ही अपने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के लिए भारत में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था, लेकिन उस समय यह अपडेट सिर्फ गैलेक्सी S5 के स्नेपड्रैगन वर्जन के लिए ही था.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने वैसे तो अभी कुछ समय पहले ही अपने गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के लिए भारत में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था, लेकिन उस समय यह अपडेट सिर्फ गैलेक्सी S5 के स्नेपड्रैगन वर्जन के लिए ही था, अब कंपनी ने गैलेक्सी S5 के Exynos वर्जन के लिए भी मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. ये अपडेट एयर के जरिये और सैमसंग के स्मार्ट स्विच सॉफ्टवेर फॉर PC के जरिये पाया जा सकता है. वैसे अगर अभी तक आपके डिवाइस को यह अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जा कर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. यह पानी व धूल अवरोधक है.

इसे भी देखें: महिंद्रा eVerito इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: हुवावे जल्द पेश करेगी गूगल डेड्रीम कम्पेटिबल फ़ोन

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo