अभी पिछले हफ्ते से ही ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्रिव के लिए मार्शमैलो बीटा प्रोग्राम हेतु आवेदन स्वीकार करने शुरू किए थे, और अब इस बीटा वर्जन में अपडेट मिलने भी शुरू हो गई है.
इस अपडेट के रोल-आउट के बारे में कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी का कहना है कि शुरूआती दौर में ये अपडेट सिर्फ कुछ टेस्टरों को ही मिलेगा और अगर इसमें कमियां नहीं पाई गई तो इस हफ्ते के अंत तक सभी बीटा टेस्टरों को ये अपडेट मिल जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
अगर अपने भी प्रिव मार्शमैलो बीटा वर्जन के लिए साइंड-अप किया है तो आप ब्लैकबेरी बीटा ज़ोन में जाकर इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने प्रिव को इस नए अपडेट को पाने के लिए तैयार कर सकते हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, NFC, माइक्रो USB-पोर्ट और 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरा भी दिया गया है.
यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार आम इस्तेमाल में यह 22.5 घंटे तक चलेगी. NFC फ़ीचर से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं.
इसे भी देखें: LG K7, K10 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: ये नया सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस को ख़राब USB टाइप-C केबल से बचाएगा