digit zero1 awards

Mafe मोबाइल ने ‘ Shine M815’ 4,999 रुपये में उतारा

Mafe मोबाइल ने ‘ Shine M815’ 4,999 रुपये में उतारा
HIGHLIGHTS

यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 4,000 mah की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटों का टॉक टाइम देती है.

घरेलू हैंडसेट निर्माता Mafe मोबाइल ने सोमवार को किफायती स्मार्टफोन Shine M815 4,999 रुपये में लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड दो रंगों में उतारा गया है. 

यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 4,000 mah की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटों का टॉक टाइम देती है. 

Mafe  मोबाइल की प्रमोटर सांवरिया इंपेक्स प्रा. लि. के निदेशक (परिचालन) जयकिशन अगरवाला ने एक बयान में कहा, "हमारे बाजार शोध से यह खुलासा हुआ है कि ग्राहक फोन की खरीदारी करते हुए उसकी कीमत के अलावा बैटरी क्षमता को भी ध्यान में रखते हैं. नए Shine M815 में 4,000 mah की जबरदस्त बैटरी है तथा यह फोन किफायती कीमत पर उपलब्ध है."

इस डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480 गुणा 854 पिक्सल है. इसमें 1 GB रैम के साथ क्वैड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर लगा है. यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है तथा अगला कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. 

इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 16 GB है, जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अन्य फीचर्स में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एफएम रेडियो शामिल है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo