आपको बता देते है कि एक लम्बे समय के बाद माइक्रोमैक्स ने इंडिया में अपने आपको फिर से स्थापित करने के लिए अपने कुछ मेड इन इंडिया फोंस को लॉन्च किया था, जिनमें से एक था Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन, इस मोबाइल फोन को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया गया था। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन की प्राइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इंडिया में मात्र Rs 10,999 थी, हालाँकि अब इसकी प्राइस में 500 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद आपको यह मोबाइल फोन Rs 11,499 में मिलने वाला है। हालाँकि आपको बता देते है कि अभी हाल ही में Redmi Note 10 मोबाइल फोन की कीमत में भी इंडिया में बढ़ोत्तरी देखी गई थी, जिसके बाद माइक्रोमैक्स की ओर से भी इस कदम को उठाया गया है।
आपको बता देते है कि प्राइस में बढ़ोत्तरी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जो Canalys के माध्यम से सामने आ रही है, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कीमतों में यह इजाफा Q2 2021 में ज्यादा देखने को मिलने वाला है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कोरोनावायरस का असर स्मार्टफ़ोन बाजार पर भी पड़ रहा है।
आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन के प्राइस में यह इजाफा मात्र बेस वैरिएंट यानी मात्र 64GB स्टोरेज में ही देखने को मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि आप अभी भी 128GB स्टोरेज मॉडल को इसकी पुरानी कीमत में ही लिया जा सकता है। हालाँकि नए प्राइस को फ्लिप्कार्ट और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Micromax IN Note 1 में 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक पंच होल कैमरा मौजूद है। Micromax IN सीरीज़ को मीडियाटेक प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है। जहां एक ओर IN Note 1 में MediaTek G85 मिल रहा है, वहीं बजट फोन IN 1b मीडियाटेक G35 द्वारा संचालित है। बजट स्मार्टफोन स्टॉक एंडरोइड 10 पर काम करता है और दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट के वादे के साथ आया है। डिवाइस में डेडिकेटेड असिस्टेंट बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है।
IN Note 1 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो 48MP का मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
Micromax IN Note 1 और IN 1b दोनों ही 5000 mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं जो इनकी मुख्य खासियत में से एक है। बटैरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जबकि IN 1b 10W फास्ट चार्जिंग और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। ये मेड इन इंडिया फोंस बाज़ार में मौजूद अन्य 5000mAh बैटरी वाले फोंस को टक्कर देंगे।