यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
घरेलू मोबाइल निर्माता एम-टेक ने सोमवार को नया किफायती 4G VoLTE स्मार्टफोन 'Eros Plus' 4,299 रुपये में लॉन्च किया. इसकी स्क्रीन 5 इंच की है, जो 'एफवीडब्ल्यूजीए एलसीडी' डिस्प्ले है. इसका पिछला कैमरा 5 मेगापिक्सल का और अगला कैमरा वीजीए (वीडियो ग्राफिक्स ऐरे) है. इसमें 2,000 mAh की बैटरी लगी है.
एम-टेक इंफॉर्मेटिक्स लि. के सह-संस्थापक गौतम कुमार जैन ने एक बयान में कहा, "स्मार्टफोन 'Eros Plus' स्टाइलिश डिजायन के साथ उच्च प्रदर्शन और पैसे की कीमत प्रदान करता है, जो इसे अपने खंड में अद्वितीय बनाता है."
यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
यह डिवाइस सभी प्रमुख खुदरा दुकानों के साथ ही प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर भी उपलब्ध है.