LYF विंड 5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,599
LYF विंड 5 स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड कोर MTK 6735P प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है.
रिलायंस ने अपनी LYF ब्रांड के तहत एक नया फ़ोन विंड 5 पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 6,599 रखी है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर LYF विंड 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड कोर MTK 6735P प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन USB OTG के साथ पेश किया गया है.
यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G को सपोर्ट करता है. फ़ोन में इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है. डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन का साइज़ 144.6 x 72.8 x 8.45mm है. साथ ही इसका वजन 137 ग्राम है.
इसे भी देखें: लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन मिल रहा है सस्ते में…
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में मौजूद हो सकता है आईरिस स्कैनर