LYF विंड 4S स्मार्टफ़ोन पेश, 4000mAh की बैटरी से लैस
इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम मौजूद है और इसकी कीमत Rs. 7,699 है.
LYF विंड 4S स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,699 है. यह नया स्मार्टफ़ोन LYF विंड 4 की जगह लेगा. LYF विंड 4S स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर, एड्रेनो 304 GPU और 2GB की रैम मौजूद है. यह एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह 34 घंटों का टॉक टाइम देती है और इसका स्टैंड बाय टाइम 634 घंटों का है, जो कि 4G नेटवर्क पर है. इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसे LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB 2.0, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका साइज़ 144.7mmx73mmx9mm और वजन 148 ग्राम है. यह डिवाइस तीन रंग में मिलेगा- ब्लैक, ब्लू और ब्राउन.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016