LYF वाटर 7 स्मार्टफ़ोन पेश, फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

LYF वाटर 7 स्मार्टफ़ोन पेश, फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
HIGHLIGHTS

. इस फ़ोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है. यह एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

रिलायंस ने अपनी LYF ब्रांड के तहत अपना नया फ़ोन LYF वाटर 7 पेश किया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 12,999 रखी गई है. यह फ़ोन स्लिवर और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

LYF वाटर 7 स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह ड्रैगनट्रेल ग्लास से लैस है. इस फ़ोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है. यह एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

LYF वाटर 7 स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 14 घंटों का टॉक टाइम देती है. इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इस फ़ोन में वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन का साइज़ 155.3 x 77.2 x 8.55mm और वजन 160 ग्राम है.

इसे भी देखें: LYF विंड 1 स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत Rs. 6,899

इसे भी देखें: वनप्लस वन स्मार्टफ़ोन को मिला Cyanogen OS 13.1 का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo