रिलायंस डिजिटल ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन LYF वाटर 6 और वाटर 4 पेश किए हैं. कंपनी ने वाटर 6 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,999 और वाटर 4 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,599 रखी है. यह दोनों फ़ोन 4G VoLTE से लैस है. यह फ़ोन रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में सेल के लिए उपलब्ध है. वाटर 6 स्मार्टफ़ोन वाइट गोल्ड रंग में उपलब्ध है, वहीँ वाटर 4 वाइट रंग में मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
LYF वाटर 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, हालाँकि इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटो फोकस के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2920mAh की बैटरी भी मौजूद है.
वहीँ, LYF वाटर 4 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह 1.2GHz क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2920mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने
इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति