इस स्मार्टफोन में 5 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और यह एन्ड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा.
LYF ने अपना नया स्मार्टफ़ोन LYF वाटर 11 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Rs. 8,199 की कीमत में उपलब्ध देख सकते हैं. साथ ही इसे आप गोल्ड रंग में ले सकते हैं. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Onlymobiles पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.
LYF वाटर 11 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है जो 1280x720p के साथ आई है इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके साथ ही आपको इसमें 3GB की रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
LYF वाटर 11 स्मार्टफ़ोन 2100mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है जो कंपनी के अनुसार, 7 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल रहा है. इसके साथ ही यह 13MP के ऑटोफोकस रियर कैमरा से लैस है और इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
इसके कनेक्टिव्हिटी की बात करें तो इसमें, ड्यूल सि, 4G LTE VoLTE सपोर्ट, वायफाय (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.1, GPS, मायक्रो-युएसबी पोर्ट 2.0, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर दिया है. इस स्मार्टफोन वज़न 134.5 ग्राम है.