digit zero1 awards

LYF वाटर 10 स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

LYF वाटर 10 स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

LYF वाटर 10 स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में भी बताया गया है. इसकी कीमत Rs. 8,699 रखी गई है. यह फ़ोन ब्लैक रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इस फ़ोन में 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस फ़ोन में आपको 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मिल रही है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है.  इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह एक IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन में ओक्टा कोर 1.3GHz MT6753 चिपसेट और माली T720 भी मिल रहा है. इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन की स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. दोनों सिम स्लॉट 4G हैं. एक समय पर सिर्फ एक ही सिम स्लॉट पर 4G सिम इस्तेमाल की जा सकती है, जबकि दूसरी 2G सिम चल सकती है. इस फ़ोन के साथ आपको इयरफ़ोन, स्क्रीन गार्ड भी मिलेगा.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo