digit zero1 awards

LYF वाटर 7S, वाटर 10 स्मार्टफोंस जल्द हो सकते हैं पेश

LYF वाटर 7S, वाटर 10 स्मार्टफोंस जल्द हो सकते हैं पेश
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, LYF ब्रांड के दूसरे स्मार्टफोंस की तरह ही वाटर 7S में और वाटर 10 में भी 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद होगा.

ऐसी ख़बरें है कि, LYF ब्रांड के तहत कंपनी जल्द ही दो और नए स्मार्टफोंस वाटर 7S और वाटर 10 को पेश करेगी. Phoneradar, की रिपोर्ट के अनुसार, LYF वाटर 7S और वाटर 10 स्मार्टफ़ोन अगले कुछ दिनों के अन्दर पेश हो सकते हैं. यह दोनों स्मार्टफोंस 4G VoLTE से लैस होंगे. वाटर 7S पहले पेश हुए वाटर 7 का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने जून में Rs. 12,999 में पेश किया था.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस रिपोर्ट के अनुसार, वाटर 7S स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. वहीँ वाटर 10 में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. दोनों फोंस में लगभग एक जैसे ही स्पेक्स होंगे. दोनों ही ओक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद होगा. 

दोनों ही फोंस में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और LED फ़्लैश मौजूद है. साथ ही दोनों 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस हैं. वाटर 7S एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, वहीँ वाटर 10 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo