LYF फ्लेम 8, विंड 3 स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट

LYF फ्लेम 8, विंड 3 स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

इन दोनों स्मार्टफोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर “Coming Soon” के साथ लिस्ट किया गया है.

LYF ब्रांड के दो स्मार्टफोंस फ्लेम 8 और विंड 3 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. फ्लेम 8 की कीमत Rs. 4,199 है, वहीँ विंड 3 की कीमत Rs. 6,999 है. फ्लेम 8 वाइट, ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा, वहीँ विंड 3 ब्लैक रंग में मिलेगा. दोनों स्मार्टफोंस को फ्लिपकार्ट पर “Coming Soon” के साथ लिस्ट किया गया है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

LYF फ्लेम 8 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ल का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. यह 1.1GHz क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 304 GPU भी दिया गया है. यह 1GB की रैम के साथ आता है और इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह एक ड्यूल सिम 4G स्मार्टफ़ोन है. 

वहीँ अगर विंड 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो सिमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.2GHz क्वाड कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) मौजूद है. इसमें एड्रेनो 306 GPU भी दिया गया है. साथ ही यह 2GB की रैम के साथ भी आता है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2920mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा मौजूद है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, जो 4G VoLTE से लैस है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. इसका साइज़ 76.6×152.6×9.4 mm और वजन 159.2 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश

इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo