LyF फ्लेम 6 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G VoLTE सपोर्ट से लैस
यह फ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली 400 MP2 GPU और 512MB की रैम से लैस है. फ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.
रिलायंस के रिटेल ब्रांड LyF ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन फ्लेम 6 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,999 रखी है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यह फ़ोन रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह ब्लैक रंग में मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 218 ppi है. यह फ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली 400 MP2 GPU और 512MB की रैम से लैस है. फ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.
फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, साथ ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरे LED फ़्लैश के साथ आता है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 1750mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका साइज़ 126x64x10.6mm और वजन 162 ग्राम है.
इसे भी देखें: फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की गेमिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप
इसे भी देखें: गोप्रो आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च