LYF फ्लेम 4 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999

LYF फ्लेम 4 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999
HIGHLIGHTS

यह एक ड्यूल सिम डिवाइस है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.

रिलायंस ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन LYF फ्लेम 4 पेश किया है. LYF फ्लेम 4 स्मार्टफ़ोन में मौजूद स्पेक्स हाल ही में कंपनी द्वारा पेश किए गए LYF फ्लेम 3 के मुकाबले में थोड़ा ठीक नहीं माने जा सकते हैं. फ़िलहाल इस फ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.

अगर LYF फ्लेम 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA TN डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 225ppi है. इस फ़ोन में 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही 512MB की रैम मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

यह एक ड्यूल सिम डिवाइस है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. 

इस फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरा LED फ़्लैश और डिजिटल ज़ूम के साथ आता है. फोन में 1400mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G,3G, 4G LTE VoLTE के साथ मौजूद है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: मोटो Z Droid तीन रंगों में किया जा सकता है पेश

इसे भी देखें: लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo