लुमिया 640XL LTE ड्यूल-सिम: लॉन्च हुआ नया स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs.17,399

Updated on 07-Oct-2015
HIGHLIGHTS

4G LTE सपोर्ट के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 640XL LTE ड्यूल-सिम लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और शानदार प्रोसेसर दिया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 640XL LTE ड्यूल-सिम लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,399 तय की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले MWC 2015 में सबके सामने रखा गया था. लेकिन इस अप्रैल में लॉन्च हुए लुमिया 640 ड्यूल-सिम और लुमिया 640XL ड्यूल-सिम के साथ लॉन्च नहीं किया गया था.

यह स्मार्टफ़ोन स्पेक्स के मामले में लुमिया 640 XL ड्यूल-सिम से काफी मेल खाता है लेकिन इस नए स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने LTE सपोर्ट को जोड़कर भारतीय बाज़ारों में उतारा है. इसके साथ ही बता दें कि यह भारतीय 4G LTE बैंड्स को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसे विंडोस 10 के साथ अपग्रेड भी किया जा सकता है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के साथ भारती एयरटेल की सिम भी ऑफर कर रही है. जिसमें आपको एयरटेल का डबल डाटा ऑफर भी मिल रहा है.

स्मार्टफोन में 640XL LTE ड्यूल-सिम में 5.7-इंच की HD (720×1280 पिक्सेल) IPS LCD डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 के साथ सुरक्षित किया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो आपको 1.2GHz की स्पीड देता है साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 1GB की रैम भी मिल रही है.

स्मार्टफ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ज़िस ऑप्टिक्स के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार 2G नेटवर्क पर 30.3 घंटे का टॉक टाइम और 37 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.

इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 30GB की वनड्राइव स्टोरेज भी आपको मिल रही है. साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के साइज़ पर ध्यान दें तो यह 157.9×81.5x9mm है और इसका वज़न महज़ 171 ग्राम.

सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :