माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G से लैस
यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट, एड्रेनो 304 GPU और 1GB के रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया स्मार्टफ़ोन लूमिया 550 लॉन्च किया है. यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है और इसकी कीमत लगभग 9,100रूपये (139 डॉलर) रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन दिसंबर महीने में उपलब्ध होगा.
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल पर चलता है. इसमें नया माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र, नया आउटलुक मेल, वनड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कोरटाना डिजिटल वॉयस असिस्टेंट और ग्लांस स्क्रीन होगा जिसके जरिए यूज़र स्मार्टफोन को अनलॉक किए बिना हीनोटिफिकेशन देख पाएंगे.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 315ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट, एड्रेनो 304GPU और 1GB के रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में माइक्रो-USB पोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर,एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है, यह कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है, साथ ही रियर कैमरे से HD रेजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इसके अलावा डिवाइस में f/2.8 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में वायरलेस कनेक्टिविटी में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1, USB 2.1, वाई-फाई 802.11 B/G/N, हॉटस्पॉट, FM रेडियो और A-GPS फ़ीचर दिए गए हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 2G नेटवर्क पर 16 घंटे तक का टॉक टाइम, 3G नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 4G पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देगी.