3GB रैम से लैस मिज़ू प्रो 6 गीकबेंच पर आया नज़र
लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में हेलिओ X25 चिपसेट और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम भी होगा. इसके मूल मॉडल में भी यह फीचर्स मौजूद हैं.
अभी एक महीने पहले ही मिज़ू ने प्रो 6 के बारे में घोषणा की थी, अब इस फ़ोन का एक नया वर्जन गीकबेंच पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग में प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम होने की बात कही गई है, जबकि इसके आम वर्जन में 4GB की रैम दी गई है.
इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के अन्य स्पेक्स के बारे में भी बताया गया है. लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में हेलिओ X25 चिपसेट और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम भी होगा. इसके मूल मॉडल में भी यह फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
तो अब इसका मतलब हमे यह लगाना चाहिए कि यह नया वर्जन मिज़ू प्रो 6 का लाइट वर्जन होगा? हालाँकि अभी इस बारे में पूरी तरह से कुछ नहीं कहा जा सकता है, फ़िलहाल तो यह बस एक लिस्टिंग हैं. हालाँकि यह लिस्टिंग 22 मार्च को की गई थी, जिसका मतलब यह भी हो सकता है कि यह इस डिवाइस का एक प्रोटोटाइप हो.
इसे भी देखें: पंजाब के 101 शहरों में मिलेंगी आईडिया की 4G सेवाएं
इसे भी देखें: दो लोगों को लेकर उड़ान भर सकता है यह ड्रोन