रियलमी ने भारत में Narzo 70 5G पर सीमित समय के लिए डिस्काउंट की घोषणा की है। यह ऑफर स्मार्टफोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB दोनों वेरिएंट्स पर लागू होता है। याद दिला लें कि इस हैंडसेट को अप्रैल 2024 में Narzo 70x 5G के साथ लॉन्च किया गया था।
रियलमी ने इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB कन्फ़िगरेशंस के लिए 2000 रुपए के कूपन डिस्काउंट की घोषणा की है। इनमें से 6GB रैम मॉडल कम्पनी की वेबसाइट पर 16,999 रुपए में लिस्टेड है, जबकि कम्पनी के 2000 रुपए के लिमिटेड कूपन डिस्काउंट के साथ ही इसकी कीमत घटकर 13,999 रुपए हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर 8GB रैम वेरिएंट अभी 16,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन इस पर भी कम्पनी 2000 रुपए का कूपन ऑफर दे रही है जिसके साथ स्मार्टफोन की कीमत घटकर 14,999 रुपए की हो जाती है।
ये कूपन यूजर्स के लिए 11 जुलाई यानि आज से Amazon India और Realme India ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा रियलमी दोनों वेरिएंट्स पर 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है।
रियलमी का यह 5G हैंडसेट 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC पॉवर देता है जिसे Mali G68 GPU के साथ पेयर किया गया है।
इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा मिलता है। इसके अलावा आगे की तरफ सेंटर पंच-होल कटआउट पर 16MP सेल्फ़ी स्नैपर दिया है जो f/2.45 अपर्चर के साथ आता है। यह फोन एक 5000mAh बैटरी पर चलता है और 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है।
इस डिवाइस में रैम को 8GB तक वर्चुअली भी बढ़ाया जा सकता है। Narzo 70 5G हैंडसेट Realme UI 5 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसे दो बड़े OS अपग्रेड्स मिलेंगे। इस फोन में IP54 रेटिंग, रेनवॉटर स्मार्ट टच, एयर जेस्चर्स और काफी कुछ मिलता है।