Nubia N3 जैसे स्पेक्स के साथ Nubia V18 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
चीन में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत लगभग Rs. 13,370 है।
चीन में ZTE के सब-ब्राण्ड Nubia ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Nubia V18 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,299 Yuan (लगभग Rs. 13,370) है और 29 मार्च से यह फोन चीम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। V18 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन Nubia N3 से मेल खाते हैं।
Nubia V18 स्मार्टफोन 6.01 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेज़ोल्यूशन 2,160×1,080 पिक्सल है और इस डिवाइस में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले को टॉप से 2.5D कर्व्ड ग्लास से कवर किया गया है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Carnival: इन होम एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं ख़ास डील्स
Nubia V18 स्मार्टफोन Nubia UI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.1 नौगट पर लॉन्च किया गया है। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर फेसिंग प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जो LED फ़्लैश और PDAF से लैस है।डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो ब्यूटीफाई मॉड और फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।
Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स
इस डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो NeoPower 3.0 टेक्नोलॉजी और USB OTG सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE और GPS + GLONASS ऑफर करता है और इस हैंडसेट का मेजरमेंट 158.7×75.5×7.75mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में कोई फिज़िकल होम बटन नहीं दिया गया है तथा यह स्मार्टफोन तीन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर्स में आता है।