LG का प्रीमियम स्मार्टफोन V30 OLED डिस्प्ले से होगा लैस

Updated on 29-May-2017
HIGHLIGHTS

अब Apple भी अपने आने वाले iphones के लिए OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी.

मोबाइल निर्माता कंपनी LG अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन V30 में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है. कोरिया हेराल्ड की खबर के मुताबिक LG अब LCD डिस्प्ले की जगह OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. 

Samsung साल 2010 से OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रही है. LG, HTC और Apple अभी भी LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल करते हैं. खबर यह भी है कि अब Apple भी अपने आने वाले iphones के लिए OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. 

LG अपना OLED प्रोडक्शन इस साल जुलाई में शुरु कर देगी. कंपनी सबसे पहले अपने प्रीमियम स्मार्टफोन V30 में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. Apple भी अपने स्मार्टफोन्स में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. 

Apple को OLED डिस्प्ले की सप्लाई Samsung करेगा. खबर यह भी है कि गूगल भी LG के OLED डिस्प्ले प्रोडक्शन में 880 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा. LG ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस भारत में लॉन्च किया था. 

सोर्स

Connect On :