LG X500 स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 319,000 यानि लगभग Rs 18,357 है.
साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को LG X500 नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत KRW 319,000 यानि लगभग Rs 18,357 है.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 4,500mAh बैटरी मौजूद है. कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है. 18 घंटे इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम देती है.
14 घंटे तक आप इस बैटरी पर नेविगेशन डायरेक्ट कर सकते हैं. फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए आप इस स्मार्टफोन को दो घंटे में चार्ज कर सकते हैं. इस डिवाइस में मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक और USB 2.0 और Wi-Fi मौजूद है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 154.7 × 78.1 × 8.4mm और वजन 164 ग्राम है.